मप्र में तेज धूप
भोपाल, 28 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह से तेज धूप है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। राज्य में गुरुवार की सुबह से मौसम के मिजाज तल्ख है और तेज धूप की चुभन है, तो उमस भी परेशान करने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी बारिश के अब आसार कम ही हैं, मौसम शुष्क हो चला है, क्योंकि हवाओं के रुख में बदलाव के साथ नमी भी कम है। एक तरफ दिन में धूप खिलने का क्रम बन गया है तो दूसरी ओर रातें राहत भरी हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क रहेगा।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.6 डिग्री, ग्वालियर का 22.4 डिग्री और जबलपुर का 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री, इंदौर का 34 डिग्री, ग्वालियर का 36.5 डिग्री और जबलपुर का 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा।