अन्तर्राष्ट्रीय

प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूग हेफनर का निधन

लॉस एंजेलिस, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| वयस्क पत्रिका प्लेबॉय के संस्थापक ‘ह्यूग हेफनर का बुधवार रात निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। सीएनएन ने प्लेबॉय के हवाले से बताया कि हेफनर का बुधवार रात निधन हो गया।

हेफनर ने 1953 में 600 डॉलर के साथ प्लेबॉय शुरू की थी और जल्द ही इस पत्रिका को अरबों डॉलर के साम्राज्य के तौर पर खड़ा कर दिया था।

1970 के दशक में जब यह पत्रिका अपने स्वर्णिम दौर में थी, उस समय प्लेबॉय के टीवी शो, जैज फेस्टिवल और प्लेबॉय क्लब हुआ करते थे, जहां कॉकटेल वेट्रेस नकली खरगोश के कान लगाए ग्राहकों को आकर्षित करती थीं।

हेफनर ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, मैं चाहूंगा कि मुझे ऐसे शख्स के तौर पर याद रखा जाए, जिसने सकारात्मक तरीके से दुनिया में बदलाव किया और समाज की यौैन भावना में बदलाव लेकर आया।

उन्होंने कहा, मैं एक बच्चा हूं जिसने सपना देखा और इसे साकार किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close