केरल : दिलीप ने अपहरण के लिए 3 करोड़ रुपये की पेशकश की थी
कोच्चि, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री के अपहरण मामले में अभियोजन पक्ष ने बुधवार को केरल उच्च न्यायालय को बताया कि गिरफ्तार मलयालम अभिनेता दिलीप ने इस साल फरवरी में हुए अभिनेत्री के अपहरण के लिए तीन करोड़ रुपये की पेशकश की थी। अभियोजन पक्ष ने बताया कि दिलीप ने पल्सर सनी को अपहरण करने के लिए 1.50 करोड़ रुपये दिए थे और यदि इस मामले में वह पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाते तो मुआवजा दोगुना हो जाना था।
अभिनेत्री का त्रिशूर से कोच्चि जाते हुए रास्ते में अपहरण किया गया था।
उच्च न्यायालय दिलीप की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है। जमानत याचिका पर यह तीसरी बार सुनवाई हो रही है और 10 जुलाई को गिरफ्तार होने के बाद यह उच्च न्यायालय में पांचवी सुनवाई है।
अदालत ने इसपर फैसले को बाद की तारीख के लिए टाल दिया।
अभियोजन पक्ष ने अदालत से लोकप्रिय गायक, टीवी व फिल्म कलाकार रिमी टॉमी व तीन अन्य से मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान लेने की भी इजाजत ली।
इस बीच दिलीप के वकील ने अदालत से कहा कि वह जमानत के लिए किसी भी शर्त को पूरा करने को तैयार हैं।
दिलीप को 10 जुलाई को अभिनेत्री के अपहरण की साजिश में कथित तौर पर संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अभिनेत्री को वाहन में करीब दो घंटे तक घुमाया गया और उसके बाद अभिनेता व निर्देशक लाल के घर के पास कथित तौर पर छोड़ने से पहले उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी।