Uncategorized

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 440 अंक नीचे

मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 439.95 अंकों की गिरावट के साथ 31,159.81 पर और निफ्टी 135.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,735.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 185.48 अंकों की तेजी के साथ 31,785.24 पर खुला और 439.95 अंकों या 1.39 फीसदी गिरावट के साथ 31,159.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,797.46 के ऊपरी और 31,100.80 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से दो में तेजी रही। ये शेयर टीसीएस (0.62), कोल इंडिया (0.25) रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- अडानी पोर्ट्स (4.85), भारतीय स्टेट बैंक (2.89), रिलायंस (2.51), डॉ. रेड्डी (2.50) और सनफार्मा (2.46) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 308.08 अंकों की गिरावट के साथ 15,191.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 338.91 अंकों की गिरावट के साथ 15,797.37 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.10 अंकों की तेजी के साथ सुबह 9,920.60 पर खुला और 135.75 अंकों या 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 9,735.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,921.05 के ऊपरी और 9,714.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रूप से रियल्टी (2.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.55 फीसदी), औद्योगिक (2.19 फीसदी), ऊर्जा (2.15 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.78 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 539 शेयरों में तेजी व 2,010 में गिरावट रही, जबकि 129 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close