गुलाबी गेंद से होगा इंडिया-ए व न्यूजीलैंड-ए के बीच दूसरा टेस्ट
विजयवाड़ा, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच शनिवार से शुरू होने वाला दूसरा और अंतिम अनौपचारिक टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) लगातार दूसरे साल गुलाबी गेंद से दलीप ट्रॉफी का आयोजन करा रहा है। वह इस परीक्षण को 30 सितम्बर से शुरू होने वाले इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए के दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी रखेगा।
हालांकि, गुलाबी गेंद से खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच दिन-रात प्रारुप में नहीं खेला जाएगा बल्कि आम मैच की तरह दिन में होगा। इसका कारण डॉ. गोकाराजू लियाला गंगाराजू एसीए क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाइट्स की कमी है।
बीसीसीआई ने यह बदलाव न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रबंधन से बातचीत करने के बाद किया है। भारत ने पिछले साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी के मैच गुलाबी गेंद से दिन-रात प्रारूप में कराने शुरू किए हैं।
इंडिया-ए ने पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड-एको पारी और 31 रनों से हराया था।