अलाबामा जीओपी प्राइमरी की दौड़ में ट्रंप का उम्मीदवार हारा
वाशिंगटन, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| अलाबामा से सीनेट की दौड़ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उम्मीदवार राज्य की रिपब्लिकन प्राइमरी में एक तेजतर्रार ईसाई रूढ़िवादी से हार गया है। एबीसी न्यूज के मुताबिक, अलाबामा सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रॉय मूर ने सीनेटर लूथर स्ट्रेंज को मंगलवार को राज्य के रिपब्लिकन सीनेट प्राइमरी में हरा दिया, जो ट्रंप और सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल के लिए एक झटका है।
स्ट्रेंज (64) ने कहा कि उन्होंने मूर को चुनावी दौड़ स्वीकारने को कहा था। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, हम उन्हें आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
मूर अब 12 दिसंबर को आम चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार और पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी डग जोन्स का सामना करेंगे।
राष्ट्रपति ने निजी तौर पर इस चुनाव में दिलचस्पी दिखाई थी और सीनेटर स्ट्रेंज के लिए एक रैली भी की थी।
उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी स्ट्रेंज के साथ रैलियों में नजर आए थे। सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल ने भी उनका समर्थन किया था और सीनेट लीडरशिप फंड ने इस चुनाव में 70 लाख डॉलर खर्च किए थे।
पिछले हफ्ते स्ट्रेंज के लिए प्रचार करने ट्रंप और पेंस अलाबामा गए थे। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया था, अलाबामा में लूथर स्ट्रेंज के साथ होना अच्छा लगा। कितने शानदार लोग, कितनी भीड़..मंगलवार को लूथर को वोट दें।
लेकिन कुछ ही पलों में परिणाम आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, अलाबामा में रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में जीतने पर रॉय मूर को बधाई। लूथर स्ट्रेंज ने अच्छे से चुनाव लड़ा।