खेल

‘भविष्य में राष्ट्रीय टीम में नजर आएंगे सीएसएल में खेलने वाले ब्राजीलियाई खिलाड़ी’

रियो डी जनेरियो, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर डिएगो टार्डेली का मानना है कि चीन के क्लबों में खेलने वाले ब्राजीलियाई खिलाड़ी भविष्य में देश की राष्ट्रीय टीम में खेलते नजर आएंगे। उनका मानना है कि चीनी सुपर लीग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर को ऊपर उठाया है, जिससे इसके क्लबों में खेलने वाले ब्राजील के खिलाड़ियों के अनुभव में भी वृद्धि होगी।

समाचार एजेंसा सिन्हुआ के अनुसार, चीन के शानडोंग लुनेंग क्लब के लिए इस सीजन में खेले गए 14 लीग मैचों में टार्डेली ने 11 गोल दागे हैं।

इसके अलावा, टार्डेली विश्व कप क्वालीफायर में बोलीविया और चिली के खिलाफ अगले माह होने वाले मैचों के लिए ब्राजील की टीम में चीनी क्लबों से शामिल किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

टार्डेली के अलावा क्वालीफायर मैचों के लिए ब्राजील टीम में बीजिंग गुआओन के मिडफील्डर रेनाटो ऑगस्तो और पॉलिन्हो को शामिल किया गया है। पॉलिन्हो पिछले माह ग्वांग्झो एवरग्रांडे से बार्सिलोना में शामिल हो गए।

टार्डेली ने कहा, स्थिति बदल रही है। चीन के क्लबों में कई अच्छे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिन्हें ब्राजील टीम में बुलाया जा सकता है। ऐसा ऑगस्तो और पॉलिन्हो के साथ हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close