उप्र : 45 लाख रुपये की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
बलरामपुर, 26 सितम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने मंगलवार तड़के भारत-नेपाल सीमा से पौने तीन किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
एसएसबी कमांडेंट प्रदीप कुमार के मुताबिक, मंगलवार तड़के चार बजे भारत-नेपाल सीमा के पास नौ बटालियन ने खांगरा नाका के करीब पिलर संख्या 614 के पास से एक तस्कर को पौने तीन किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 45 लाख रुपये आंकी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान श्रावस्ती जिला निवासी शादात अली (50) के रूप में हुई है।
तस्कर ने बताया कि वह बरामद चरस को नेपाल से ला रहा था, जिसकी आपूर्ति कई जिलों में की जानी थी। तस्कर शादात को चरस के साथ हरैया थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। जहां शादात के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।