राष्ट्रीय
फ्रांस के व्यवसायी भारत के आधारभूत ढांचे में निवेश करें : जेटली
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को फ्रांस के व्यवसायियों से भारत में राजमार्ग, रेलवे, बंदरगाह और हवाईअड्डों समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं में निवेश करने का निमंत्रण दिया।
फ्रांस के सबसे बड़े नियोक्ता संघ ‘मूवमेंट ऑफ द इंटरप्राइजेज ऑफ फ्रांस’ के अध्यक्ष पी. गाट्टाज की अगुवाई में फ्रांस के व्यापारी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, बाजार तंत्र और कानून के नियम से नए भारत में पारदर्शी और ईमानदार निर्णय लिया जाता है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, मंत्री ने आधारभूत संरचना में खासकर राजमार्गो, बंदरगाहों, हवाईअड्डों में निवेश करने के लिए भारत-फ्रांस सहयोग को आमंत्रित किया।