लोगों की हत्या के बाद उन्हें खाने के संदेह में रूसी दंपति गिरफ्तार
मोस्को, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| रूस में एक दंपति को करासनोदर क्षेत्र में वर्ष 1999 से अब तक कई लोगों की हत्या करने और उनमें से कम से कम 30 लोगों को खाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से सात मृतकों की पहचान हो चुकी है।
इस अपराध से पर्दा तब उठा जब इस महीने की शुरुआत में करासनोदर क्षेत्र में एक फोन बरामद हुआ, जिसमें एक 35 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला के क्षत विक्षत शव के साथ पोज देते हुए तस्वीर मिली।
सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले दिन महिला का शव उसी स्थान से थोड़ी दूर एक थैले से बरामद किया गया।
पहले व्यक्ति ने उस महिला की हत्या से इनकार करते हुए कहा कि उसे अपना फोन खोने से पहले महिला का शव मिला और उसके साथ उसने फोटो खींच ली।
एक सूत्र ने बताया कि मामले के संबंध में अभी काफी जांच किया जाना बाकी है लेकिन फिलहाल अधिकारियों ने कटे हाथ के साथ एक शीशे का डिब्बा बरामद किया है।
इससे पहले इस वर्ष एक पूर्व पुलिसकर्मी मिखाइल पोपकोव को 60 हत्याओं का आरोपी ठहराया गया था जिसमें से 22 की हत्या किए जाने की पुष्टि की गई थी। उसने ये हत्याएं लगभग 20 वर्षो के दौरान की थीं।