अन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस के पास से संदिग्ध गिरफ्तार, 9 हथियार बरामद

वाशिंगटन| वाशिंगटन पुलिस ने सोमवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। इस संदिग्ध की कार से नौ हथियार बरामद किए गए हैं। यह संदिग्ध एक पूर्व पुलिसकर्मी था, जो व्हाइट हाउस के पास पेशाब कर रहा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि संदिग्ध की पहचान 37 वर्षीय टिमोथी जोसेफ बेट्स के रूप में की गई है, जो टेनीसी का रहने वाला है। उस पर अवैध रूप से हथियारों को रखने का आरोप लगा है।

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया सेवा अधिकारी ने बेट्स को व्हाइट हाउस के पास रविवार को पेशाब करते देखा और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने जब बेट्स से बात की तो उसने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में व्हाइट हाउस में एडमिरल माइक रोजर्स और जनरल जिम मैट्टिस से मिले आया था।

मेम्फिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता लुइस ब्राउनली ने बताया कि बेट्स शहर के पुलिसबल में था और उसने 2013 में पुलिसबल की नौकरी छोड़ दी थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close