राष्ट्रीय

उप्र : कंटेनर पलटने से 17 बैल मरे

झांसी, 25 सितम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोठ तहसील क्षेत्र में सोमवार को बैलों को ले जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 17 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक पुलिस के भय से तेज गति से कंटेनर लेकर भाग रहा था। इसी दौरान कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि चालक फरार हो गया है।

बैलों से भरा कंटेनर झांसी से कानपुर की ओर जा रहा था। कंटेनर जब सेमरी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो चालक को आभास हुआ कि पुलिस उसका पीछा कर रही है। इस पर वह घबरा गया और उसने टोल बैरियर से निकलकर कंटेनर की रफ्तार तेज कर ली, जिससे वह अंनियत्रित हो गया और जब तक चालक कंटेनर को संभालता, वह पुलिया की बाऊंड्री तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। इससे 17 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही चालक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कंटेनर को खोला तो उसमें भारी संख्या में बैल हुए थे। कंटेनर खुलते ही बैलों में भगदड़ मच गई। पुलिस के अनुसार, कंटेनर के अंदर ही 17 बैलों की मौत हो चुकी थी और पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान कुछ बैल कंटेनर से निकलकर भाग गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close