हंगरी तैराकी संघ के नए अध्यक्ष बने ओलम्पिक विजेता व्लादार
बुडापेस्ट, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| मॉस्को में 1980 में आयोजित हुए ओलम्पिक खेलों में बैकस्ट्रोक तैराकी में स्वर्ण पदक जीतने वाले सेंडोर व्लादार को हंगरी तैराकी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 54 वर्षीय व्लादार को सामान्य सभा में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
व्लादार को एक सितम्बर को इस पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व अध्यक्ष गुस्ताव बेनेर्थ के स्थान पर नया अध्यक्ष चुना गया।
इस पद के लिए व्लादार एकमात्र उम्मीदवार थे। उन्हें सामान्य सभा में आयोजित चुनाव में 143 वोट मिले।
सामान्य सभा के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में व्लादार ने कहा कि वह गुजरे हुए वक्त के बारे में बात नहीं, बल्कि भविष्य के लिए साफ-सुथरे रूप में काम करना चाहते हैं।
व्लादार ने कहा, हर किसी को साफ-सुथरे तरीके से काम करना शुरू करना चाहिए और इस क्रम में हमें बहुत काम करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि चार बार के ओलम्पिक विजेता थमस डेर्नेई उनके सलाहाकर के रूप में काम करने के लिए मान गए हैं।