ब्रेक्सिट के चौथे चरण की वार्ता शुरू
ब्रसेल्स, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के लिए यहां सोमवार को ब्रिक्सिट के चौथे चरण की वार्ता शुरू हुई। ब्रिटेन के ईयू से अलग होने के दो साल के संक्रमण काल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रस्ताव पर यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल को अपना जवाब देने का यह पहला अवसर है। सूत्रों ने बीबीसी से कहा कि यूरोपीय संघ के वार्ताकार इस मुद्दे पर ज्यादा जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर ब्रिटेन ईयू छोड़ने पर कितने भुगतान की तैयारी कर रहा है।
अगले महीने ईयू के नेता नागरिकों के अधिकारों, आयरिश सीमा व तलाक बिल या वित्तीय निपटान सहित अलगाव के मुद्दे पर उचित फैसला लेंगे। इस बातचीत से फैसले पर ब्रिटेन के साथ भविष्य के द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध निर्धारित होंगे।
थेरेसा मे ने 22 सितंबर के अपने भाषण में ब्रिटेन के 2019 में ईयू छोड़ने के बाद दो साल के संक्रमण काल के दौरान ईयू को भुगतान करने का प्रस्ताव दिया था।
उन्होंने सदस्य देशों को भरोसा दिलाया था कि ईयू को मौजूदा बजट अवधि के दौरान वित्तीय नुकसान नहीं होगा। ईयू की बजट अवधि 2020 तक चलेगी।