राष्ट्रीय

राजीव महर्षि ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद की शपथ ली

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने सोमवार को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में शपथ ग्रहण की। महर्षि ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष पद की शपथ ली।

अगस्त में गृह सचिव के पद से सेवानिवृत हुए महर्षि का कैग का कार्यकाल 7 अगस्त 2020 को समाप्त होगा, तब वह 65 वर्ष के हो जाएंगे।

महर्षि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1978 बैच के अधिकारी हैं।

अगस्त 2015 में उन्हें केंद्रीय गृह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह केंद्र में वित्त सचिव और राजस्थान के मुख्य सचिव रह चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close