टेनिस : जुमहूर ने जीता करियर का पहला खिताब
सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) 25 सितम्बर (आईएएनएस)| बोस्निया के दामिर जुमहूर ने सेंट पीटसबर्ग आपन फाइनल में इटली के फैबियो फोगनिनी को 3-6,6-4,6-2 से हराकर अपने करियर की पहली खिताबी जीत दर्ज की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस वर्ष अपने करियर के दूसरे फाइनल में रविवार को जुमहूर ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त फोगनिनी को 1 घंटे 53 मिनट के भीतर हराया। फोगनिनी अपने करियर का छठा खिताब जीतने के करीब थे।
विश्व रैंकिंग में 55वें स्थान पर मौजूद जुमहूर ने कहा, मैं अपने करियर के दूसरे फाइनल में घबराया हुआ था। मैं शुरू से ही घबराया हुआ था, जिसके कारण मैं अच्छी लय नहीं पकड़ पाया।
उन्होंने आगे कहा, लेकिन पहले एक फाइनल खेलने का अनुभव मेरे काम आया और अंत में मैंने मैच का अपने नाम किया। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था।
दो ब्रेक प्वांन्ट के बाद भी अपनी सर्विस बचाते हुए फोगनिनी ने पहला सेट अपने नाम किया।
30 वर्षीय फोगनिनी जीत से केवल दो गेम दूर थे लेकिन दूसरे सेट में जुमहुर ने लगातार चार गेम जीतकर दूसरा सेट अपने नाम किया और फिर तीसरा सेट जीतते हुए अपने करियर की पहली खिताबी जीत दर्ज की।