अन्तर्राष्ट्रीय
बाली ज्वालामुखी के पास के इलाके से हजारों लोगों को निकाला गया
जकार्ता, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के बाली में सक्रिय ज्वालामुखी के करीब रहने वाले 35,000 लोगों को यहां सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह जल्द ही फट सकता है। राष्ट्रीय ज्वालामुखी केंद्र ने कहा कि माउंट अगुंग के आसपास के क्षेत्र में पिछले सप्ताह से सैकड़ों झटके और सतह पर बढ़ते लावा के चिन्ह दर्ज हो रहे हैं।
ज्वालामुखी के 12 किलोमीटर के दायरे को लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है और 22 सितम्बर को ज्वालामुखी के लिए अलर्ट स्तर को भी उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया गया।
द्वीप के मुख्य पर्यटक क्षेत्र और उड़ानें इससे अप्रभावित हैं।
केंद्र ने रविवार को कहा कि पहाड़ की भूकंपीय ऊर्जा बढ़ रही है और इसके फटने का अंदेशा है।