खेल

खेल के साथ दूसरी चीजें भी जरूरी : हरमनप्रीत

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| हाल ही में एक फैशन शो में रैंप पर उतरीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर का कहना है कि एकरसता को तोड़ने के लिए कभी-कभी जीवन में नई चीजें भी करना जरूरी होता है। हरमनप्रीत ने मैसूर फैशन शो में इस सप्ताह एक डिजाइनर के लिए रैंप पर कैटवॉक किया था।

महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत ने आईएएनएस से कहा, अगर हमें कुछ नया करने का मौका मिलता है, तो हमें करना चाहिए। कभी-कभी इनसे आपको कुछ नई चीजें सीखने का मौका मिलता है, तो इन्हें करने में कोई खतरा तो नहीं है।

हरमनप्रीत ने कहा, इन दिनों हम काफी अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं और इस कारण इसका अधिक होना भी हमारे लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में कुछ नया करने से एकरसता टूटती है, जिससे आपका थोड़ा मनोरंजन भी होता है और आप तरोताजा महसूस करते हैं। इस नई ताजगी के साथ मैदान पर वापसी करने से अपके अंदर एक नई ऊर्जा आती है और आप बेहतर महसूस करते हैं और अपने खेल का भरपूर आनंद भी लेते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close