दुर्गा पूजा के बाद पार्टी छोड़ेंगे मुकुल रॉय
कोलकाता, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने सोमवार को पार्टी छोड़ने के अपने फैसले का ऐलान किया। उन्हें कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दाहिना हाथ माना जाता था।
रॉय ने कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं भारी दिल से यह ऐलान कर रहा हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस के प्राथमिक पार्टी सदस्य के पद से इस्तीफा दे दूंगा।
तृणमूल के संस्थापक सदस्यों में से एक रॉय ने कहा कि उन्होंने पार्टी की कार्यकारी समिति को पहले ही अपना इस्तीफा भेज दिया है।
उन्होंने कहा, मैं दुर्गा पूजा के बाद औपचारिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राज्यसभा सदस्यता छोड़ दूंगा।
रॉय ने हालांकि अपने फैसले के बारे में अधिक जानकारी देने या इसका कारण बताने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, दुर्गा पूजा जारी है। मैं दुर्गा पूजा के बाद सभी बातें विस्तार से बताऊंगा।