राष्ट्रीय

कारीगरों का डाटा बैंक बनेगा : नकवी

पुडुचेरी, 24 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार कारीगरों का एक डाटा बैंक तैयार कर रही है और उनकी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहुंच बनाने के लिए उचित प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि कारीगरों व शिल्पकारों की अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय बाजारों में पहुंच के लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया गया है। उन्होंने मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसका मकसद अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब तबके के कुशल कारीगरों को प्रोत्साहन देना है।

उन्होंने कहा कि कारीगरों का डाटा बैंक इस साल अंत तक तैयार हो जाएगा और देश बर से हजारों की संख्या में पहले ही लोग इस पर पंजीकृत हो चुके हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंत्रालय देश भर में हुनर हब स्थापित करने पर कार्य कर रहा है, जिससे करीगरों के उत्पादों के बिक्री व प्रदर्शन के लिए एक मंच मिल सकेगा।

नकवी ने कहा, प्रतिभा प्रोत्साहन व कौशल विकास न्यू इंडिया दृष्टिकोण का जरूरी भाग होगा।

हुनर हाट का आयोजन क्राफ्ट बाजार गांधी थिडाल बीच, गोउबर्ट एवेन्यू में हो रहा है और यह 30 सितंबर तक जारी रहेगा।

इस ‘हुनर हाट’ में 16 राज्यों से दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर भाग ले रहे हैं। इन दस्तकारों-शिल्पकारों द्वारा तैयार अनेक तरह के पारंपरिक हैंडी क्राफ्टस, हैंडलूम एवं दुर्लभ हस्तनिर्मित वस्तुएं प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। हैदराबादी मोती, रोट आयरन, लकड़ी पर नक्काशी, हस्तनिर्मित गहने, कांथा एंमब्रोइड्ररी बैग, हैंडलूम चादर, हाथ की कशीदाकारी, हस्तनिर्मित पेंटिंगस, संगमरमर निर्मित वस्तुएं, लकड़ी एवं चंदन की कलाकृतियां, पारम्परिक प्रिंटेड कपड़े, शीशे का सामान, माहेश्वरी साड़ी प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

इसके अलावा इस ‘हुनर हाट’ में पारम्परिक स्टाल तैयार किये गए हैं और यहां आने वाले लोग देश के अलग-अलग हिस्सों के विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे जिनमें शामिल हैं- राजस्थानी व्यंजन, मराठी व्यंजन, गुजराती थाली, पंजाबी थाली, मालाबार फूड, मुगलई व्यंजन, काकोरी कबाब, आंध्र प्रदेश के व्यंजन, हलवा, घेवर, बंगाली मिठाइयां, चोखा-बाटी, केरल एवं विभिन्न राज्यों के परंपरागत आचार, मुरब्बे, चटनी इत्यादि।

इस ‘हुनर हाट’ में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, जम्मू और कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, पुड्डुचेरी एवं उत्तराखंड आदि राज्यों से ‘हुनर के उस्ताद’ भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री वी. नारायण स्वामी व पुडुचेरी के सांसद आर. राधाकृष्णन भी उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close