अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में 3 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| पकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने डेरा इस्माइल खान शहर में एक जांच चौकी पर रुकने से इंकार कर दिया, और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई।

सेना की मीडिया शाखा, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा, सुरक्षा बलों ने डेरा इस्माइल खान के पास स्थित गारा मड्डा में खोजी अभियान चलाया। अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

मारे गए एक आतंकी की प्रशासन को तलाश थी, और उसके ऊपर 10 लाख रुपये पुरस्कार रखा गया था। वह कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहा था। मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षा बलों ने आत्मघाती जैकेट भी बरामद किए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close