खेल

अंडर-17 विश्व कप : भूकंप प्रभावित मैक्सिको की टीम 4 अक्टूबर को आएगी

कोलकाता, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| भूकंप के जोरदार झटकों से हुई तबाही से उबरने में लगे मैक्सिको की फुटबाल टीम चार अक्टूबर को अंडर-17 फुटबाल विश्व कप खेलने के लिए भारत पहुंचेगी।

टीम कोलकाता पहुंचेगी जहां वह साल्ट लेक स्टेडियम में ग्रुप-एफ के मैच खेलेगी। इस ग्रुप में मैक्सिको के अलावा चिली, इंग्लैंड और इराक हैं।

मैक्सिको की टीम के मीडिया मैनेजर वालवानेरा गार्सिया कुएवास ने आईएएनएस को ई-मेल के जरिए बताया, मैक्सिको की राष्ट्रीय टीम चार अक्टूबर को कोलकाता आएगी। भकूंप के बाद हम और हमारे परिवार सुरक्षित हैं।

अमेरिका द्वारा किए गए भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, ओसाका राज्य में मतियास रोमेरो के समीप शनिवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह शहर मेक्सिको सिटी से 275 मील की दूरी पर बसा है।

इससे पहले केंद्रीय मैक्सिको में एक भयानक भूकंप आया था जिसमें 200 लोगों की जान चली गई थी जबकि कई इमरातें गिर गई थीं।

गार्सिया ने कहा, हमने 14 सितम्बर को ही अपनी टीम की घोषणा कर दी थी।

भारत छह से 28 अक्टबूर के बीच फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close