उप्र : स्कूल का खाना खाने से 24 बच्चे बीमार
एटा, 24 सितम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के एक आवासीय विद्यालय में शनिवार रात का खाना खाने के बाद 24 से अधिक बच्चों की तबियत बिगड़ गई।
सभी बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की समस्या बताई, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में सभी बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जैथरा कस्बे के धुमरी स्थित आरबीए राष्ट्रीय विद्या निकेतन में कक्षा छह के बच्चों ने बीती रात को खाने में चने और आलू खाए थे। इसके बाद उनको पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। बच्चों की तबियत बिगड़ते देख घबराए स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर छात्रों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और और खाने को लेकर स्कूल प्रबंधन की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। फिलहाल सभी बच्चों की हालत में सुधार है, लेकिन एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।