राष्ट्रीय

महात्मा गांधी ने राष्ट्र को दिशा दी : मोदी

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अक्टूबर महात्मा गांधी सहित महान नेताओं के स्मरण करने का महीना है, जिन्होंने देश को 20वीं और 21वीं सदी के लिए उचित दिशा दी। मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा, महात्मा गांधी से लेकर सरदार पटेल..ऐसे कई महान नेता हैं, जिन्होंने 20वीं और 21वीं सदी के लिए हमें दिशा दी, हमारा नेतृत्व किया, मार्गदर्शन किया और देश के लिए कई कठिनाइयों का सामना किया।

दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती है, जबकि 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती है।

उन्होंने कहा कि यह साल नानाजी देशमुख और दीन दयाल उपाध्याय का जन्मशती वर्ष है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन महापुरुषों ने देश के लिए जीने और उसके लिए कुछ करने पर ध्यान दिया और लोगों का नेतृत्व उपदेश द्वारा नहीं बल्कि अपने काम से किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, गांधी जी, जयप्रकाश जी, दीनदयाल जी ऐसे महान व्यक्त्वि थे, जो सत्ता के गलियारों से दूर रहे लेकिन हर क्षण उन्होंने लोगों के लिए जिया।

मोदी ने कहा कि नानाजी देशमुख ने ग्रामीण लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, जबकि दीनदयाल ने शिक्षा और रोजगार के माध्यम से वंचितों और गरीबों के जीवन में बदलाव लाने की बात की।

प्रधानमंत्री ने मन की बात के अगले संस्करण में सरदार पटेल के बारे में बात करने का संकेत देते हुए कहा कि पटेल ने देश को एकजुट किया।

उन्होंने कहा, आइए इस एकता को हम सब ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता के लिए दौड़) का प्रचार कर और इसमें भाग लेकर संरक्षित करें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close