राष्ट्रपति कोविंद ने हरिद्वार में गंगा पूजा की
देहरादून, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर ‘हर की पौड़ी’ का दौरा किया और अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा की। कोविंद पहाड़ी राज्य के दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं, जहां जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल के.के. पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने किया।
कोविंद राज्य की राजधानी से हरिद्वार तक हेलिकॉप्टर से जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और राष्ट्रपति को ‘हर की पौड़ी’ तक सड़क मार्ग से ले जाया गया।
कोविंद यहां दिव्य प्रेम सेवा मिशन में भी कुछ समय बिताएंगे।
राष्ट्रपति रात को राजभवन में विश्राम करेंगे और रविवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकाप्टर से बद्रीनाथ और केदारनाथ तीर्थस्थल के लिए उड़ान भरेंगे। कोविंद रविवार शाम नई दिल्ली वापस लौट जाएंगे।