पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए : प्रधान
गांधीनगर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है और जो दिया कि ‘लोगों के हित में’ पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाए। प्रधान ने यहां एक आधिकारिक समारोह से इतर पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी कौंसिल से पेट्रोलियम सेक्टर को नई कराधान व्यवस्था (जीएसटी) के अधीन लाने पर विचार के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, हम जीएसटी कौंसिल से अपील करते हैं कि पेट्रोलियम पदार्थो पर जीएसटी लगाया जाए, जिससे लोगों के हितों की रक्षा होगी। इससे राज्य और केंद्र सरकार के हितों की भी रक्षा होगी।
प्रधान ने राज्यों को एक संतुलित मॉडल अपनाने की जरूरत पर भी जोर दिया, ताकि लोगों को बिना प्रभावित किए टैक्स वसूला जा सके।
उन्होंने कहा, अमेरिका में चक्रवाती तूफान इरमा और हार्वे की वजह से बाजार अस्थिर हुआ और हाल के दिनों में ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है। कीमतों में कमी आएगी, वास्तव में दो दिनों के दौरान कीमतों में कमी आई भी है।