राष्ट्रीय
शबीर शाह के खिलाफ ईडी ने आरोप-पत्र दाखिल किए
नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह और कथित हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी के खिलाफ चल रहे धन शोधन मामले में आरोप-पत्र दाखिल कर दिए। एजेंसी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा की अदालत में आरोपियों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए हैं।
अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 27 सितंबर तक तय की है। दोनों आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं, और वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत मेंपेश किए जाएंगे।
शाह को 25 जुलाई को ईडी ने धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने छह अगस्त को वानी को गिरफ्तार किया था। वानी ने कथित रूप से स्वीकार किया था कि उसने शाह को हवाला के जरिए 2.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।