बिहार : नहर में डूबने से 3 नाबालिगों की मौत
दरभंगा, 23 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नहर में डूबने से तीन नाबालिगों की मौत हो गई। सभी नहर पार कर पशुओं के लिए घास लेने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, अहियारी गोट गांव से तीन बच्चे सुबह घास काटने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान नरजोरा नहर पार करने के क्रम में वे पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई।
कमतौल के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान अहियारी गोट निवासी उदय शंकर राय (15), काजल कुमारी (13) तथा सीतामढ़ी के सिरसी निवासी विकास कुमार (14) के रूप में की गई है।
कुमार ने बताया कि नहर पार करने के क्रम में काजल पहले पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए उसका मौसेरा भाई विकास भी गड्ढे में चला गया और डूबने लगा। इन दोनों को बचाने के लिए उदय शंकर आगे बढ़ा। इसी क्रम में तीनों की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई।
ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।