पंजाबी फिल्मोद्योग के विकास से उत्साहित गिप्पी ग्रेवाल
नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अपना स्थान बना रहे अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल का कहना है कि वह क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों के विकास को लेकर खुश हैं।
पंजाबी और क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के विकास के बारे में पूछे जाने पर गिप्पी ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, अच्छा महसूस हो रहा है। यह हमारी दाल-रोटी है। हमने पंजाबी और क्षेत्रीय फिल्मों से काम की शुरुआत की है।
अभिनेता ने बताया कि पंजाबी फिल्म ‘मंजे बिस्तरे’ ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
उन्होंने कहा, यहां (बॉलीवुड में) 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई वाली फिल्मों को सुपरहिट माना जाता है। इसका मतलब है कि हमारा उद्योग (पंजाबी फिल्म उद्योग) काफी बढ़ गया है। हमारी टॉप फिल्मों की कमाई 50 करोड़ रुपये से अधिक है और बॉलीवुड की टॉप फिल्में भी लगभग इतना कमा पाती हैं।
उनका मानना है कि पंजाबी फिल्म उद्योग ने अभी शुरुआत की है।
फरहान अख्तर अभिनीत ‘लखनऊ सेंट्रल’ में नजर आ चुके गिप्पी ने निखिल आडवाणी और टी-सीरीज के साथ अपनी अगली हिंदी फिल्म पर करार किया है।
फिल्म के बाकी विवरण का खुलासा होना बाकी है। इसका नाम भी अभी तय नहीं हुआ है।