आरएफवाईएस फुटबाल टूर्नामेंट में अम्बेडकर कॉलेज, एसआरसीसी की शानदार जीत
नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स (एसआरसीसी) और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर कॉलेज की फुटबाल टीमों ने रिलायंस यूथ फाउंडेशन स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शुक्रवार को शानदार जीत दर्ज की। एसआरसीसी ने विकास मार्ग स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जय मिनोचा की शानदार हैट्रिक के दम पर कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज को 7-1 से हराया।
एसआरसीसी और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टजीड का मैच का शुरुआत से ही रोमांचक रहा। मध्यांतर से ठीक पहले तक कोई गोल नहीं हुआ। पहला हाफ खत्म होने से पांच मिनट पहले एसआरसीसी ने खाता खोला।
मैच का पहला गोल रोहन वाधवान ने किया। इसके चार मिनट बाद काल्हान सप्रू ने एक और गोल करते हुए स्कोर एसआरसीसी के पक्ष में 2-0 कर दिया।
दूसरा हाफ भी एसआससीसी के नाम रहा। जय ने 61वें और 62वें मिनट में दो दनादन गोल करते हुए स्कोर अपनी टीम के पक्ष में 4-0 कर दिया। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के लिए एकमात्र गोल 74वें मिनट में मोहित अरोड़ा ने किया।
इसके बाद शुभम ठाकुर एक मिनट बाद ही एसआरसीसी के लिए पांचवां गोल किया। 79वें मिनट में गोल करते हुए जय ने अपनी हैट्रिक पूरी की और फिर अंतिम मिनट में गोल कर सचिन राहुल ने अपनी टीम को 7-1 से जीत दिला दी।
एक अन्य मैच में आयार्च नरेंद्र देव कॉलेज को अम्बेडकर कॉलेज ने 7-1 के अंतर से हराया। नरेंद्र देव कॉलेज के लिए एकमात्र गोल 72वें मिनट में विशाल झा ने किया।
अम्बेडकर कॉलेज की ओर से वी. लिंगौसांग ने हैट्रिक लगाई जबकि थांगमिनलिन होआकिप ने दो गोल किए। एक-एक गोल एस. होआकिप और मांगमिथान किगपेन ने भी किए।
उधर, मोतीलाल नेहरू कॉलेज (इवनिंग) ने डीजीपी इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉडी एंड मैनेजमेंट को 5-0 से हराया।