एनएसई में रिलायंस होम फाइनेंस का शेयर 107 रुपये पर लिस्ट
मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| आवास वित्त कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस (आरएचएफएल) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में शुक्रवार से कारोबार करना शुरू कर दिया। एनएसई में कंपनी का शेयर 107.20 रुपये पर लिस्ट हुआ है।
यह कंपनी अनिल धीरुभाई अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस समूह का हिस्सा है।
अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने एनएसई का घंटा बजाकर रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में कारोबार शुरू होने का आगाज किया।
रिलायंस कैपिटल लि. के कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी ने सूचीबद्ध कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस कैपिटल के शेयरधारकों को आरएचएफएल में सीधे तौर पर हिस्सेदारी मिल जाएगी। इस तरह कंपनी में नौ लाख से अधिक शेयरधारक हो गए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी के लिए आवास के विजन का उल्लेख करते हुए कहा, हमारा ध्यान किफायती आवास क्षेत्र पर बना हुआ है और आप देखेंगे कि हम जल्द ही इसमें विकास करेंगे।
रिलायंस होम फाइनेंस में रिलायंस कैपिटल की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।
आरएचएफएल के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ रविंद्र सुधाकर ने कहा, हमें इस उपलब्धि को थोड़े से समय में हासिल कर खुश हैं लेकिन आरएचएफ की टीम और हमारे 33,000 ग्राहकों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता।
रिलायंस कैपिटल ने इससे पहले जारी बयान में कहा, रिलायंस कैपिटल के सभी शेयरधारकों को छह जनवरी 2017 से रिलायंस कैपिटल में प्रति शेयर के लिहाज से पहले ही रिलायंस होम फाइनेंस का एक शेयर निशुल्क मिल चुका है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सुबह 10.25 बजे रिलायंस होम का शेयर 109.20 रुपये पर है।
कंपनी का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में भी सूचीबद्ध है।