महिला फुटबाल विश्व कप का प्रतीक चिन्ह, आदर्श वाक्य जारी
पेरिस, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| फ्रांस में 2019 में होने वाले महिला पुटबाल विश्व कप के प्रतीक चिन्ह और आदर्श वाक्य का अनावरण यहां मुसी दे आई-होमे में किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस प्रतीक चिन्ह में टूर्नामेंट की ट्रॉफी को नीले और सफेद रंग में दर्शाया गया है। ट्रॉफी के शीर्ष पर फुटबाल है जिसके पास आठ चमकती हुई लकीरों को दिखाया गया है। यह आठ लकीरें महिला फुटबाल वर्ल्ड कप के आठ संस्करणों का प्रतीक हैं।
टूर्नामेंट का आदर्श वाक्य ‘डेयर टू शाइन’ तय किया गया है।
फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो और फ्रांस फुटबाल संघ (एफएफ) के अध्यक्ष नोएल ले ग्राएट ने मंगलवार शाम हुए इस लांच समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर फ्रांस की महिला फुटबाल टीम भी मौजूद थी।
इन्फेंटीनो ने कहा, महिला फुटबाल ने एक नए युग में कदम रखा है। हम एक जोशीले विश्व कप के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।
महिला फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन 2019 में सात जून से सात जुलाई तक फ्रांस में होगा।