राष्ट्रीय

डंपर चालक की लापरवाही से दुघर्टनाग्रस्त हुई थी कैफियत

इलाहाबाद, 20 सितम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के अछल्दा और पाता स्टेशन के बीच बीते 23 अगस्त की रात पटरी से उतरी कैफियत एक्सप्रेस की जांच पूरी हो गई है। जांच रिपोर्ट में रेल सुरक्षा आयुक्त सतीश कुमार पांडेय ने डंपर चालक को हादसे के लिए दोषी करार दिया है। घटना में करीब 49 लोग घायल हो गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक की गलती से डंपर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और वहां पलट गया। इसके बाद भी चालक ने रेलवे को सूचित नहीं किया, जिससे कैफियत एक्सप्रेस वहां पहुंचकर पलट गई।

आमजनों और रेलवे कर्मचारियों से दो बार हुई अलग-अलग पूछताछ के बाद सीआरएस सतीश कुमार पांडेय ने अंतरिम जांच रिपोर्ट में कहा है कि ड्राइवर की पहली गलती यह है कि बिना क्रॉसिंग के ट्रैक से डंपर निकाल रहा था। डंपर पलटा तो वह रेलवे को सूचना देने के बजाय उसे छोड़कर भाग गया। इसकी वजह से कैफियत एक्सप्रेस पहुंची और जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में कैफियत के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि सीआरएस ने अपनी रिपोर्ट स्टॉफ, स्थलीय निरीक्षण और आमजनों से बातचीत के बाद दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close