मप्र की तीर्थ-दर्शन योजना में 10 नए तीर्थस्थल जुड़े
भोपाल, 20 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में पांच साल पूरे कर चुकी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में नए 10 तीर्थ-स्थानों को जोड़ा गया है। आधिकारिक तौर बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, गंगा-सागर, कामाख्या देवी, गिरनार, पटना साहिब तथा मध्यप्रदेश के उज्जैन, मैहर, रामराजा ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्वर और महेश्वर को इस योजना में शामिल किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पूर्व में तीर्थ-यात्रियों को बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ पुरी, द्वारका पुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, तिरूपति, अजमेर शरीफ , काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवणबेलगोला, तेलांगणी चर्च की यात्रा कराई गई है। इसके अतिरिक्त यात्रियों को कैलाश मानसरोवर, पाकिस्तान स्थित हिंगलाज देवी मंदिर तथा ननकाना सहिब, श्रीलंका के सीता मंदिर अशोक वाटिका तथा कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर की यात्रा का भी प्रावधान है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में मध्यप्रदेश के मूल निवासी 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति को उनके जीवन काल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ-स्थानों में से किसी एक स्थान की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है। इस योजना की पांच वर्ष की अवधि में अब तक पांच लाख तीन हजार बुजुर्गो ने तीर्थ-दर्शन किए हैं।