अमेरिका में अभी भी स्नैपचैट इंस्टाग्राम से आगे
सैन फ्रांसिस्को, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका में इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं स्नैपचैट फिलहाल दूसरी सोशल मैसेंजिग साइटों से आगे बना हुआ है। इस बीच बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्नैपचेट ज्यादा दिन तक अपनी बादशाहत कायम नहीं रख पाएगा। अमेरिका-आधारित मार्केटिंग एनालिटिक्स कंपनी जंपशॉट के मुताबिक, अगस्त माह में अमेरिका के 52 फीसदी नए उपयोगकर्ताओं ने स्नैपचैट को चुना जबकि इंस्टाग्राम में 48 फीसदी उपयोगकर्ताओं ने ही साइन अप किया।
वैश्विक स्तर पर अगस्त माह में इन्स्टाग्राम से 61.5 फीसदी लोग जुड़े जबकि स्नैपचैट पर 38.5 फीसदी नए साइन अप किए गए।
फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम का अधिग्रहण किया और इस फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म ने अपनी यूजरशिप को विश्वभर में 70 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) तक पहुंचा दिया है।
स्नैपचैट ने इस साल की दूसरी तिमाही की आय की घोषणा के दौरान बताया कि उसके 17.3 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता है-जिसमें एक साल पहले की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।