भारत ने अंडर-16 विश्व कप क्वालीफायर में फिलिस्तीन को हराया
काठमांडू, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की अंडर-16 टीम ने एशिया फुटबाल परिसंघ (एएफसी) अंडर-16 चैम्पियनशिप-2018 के क्वालीफायर में फिलिस्तीन को मात दी। हालचौक स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में भारत ने फिलिस्तीन को 3-0 से हराया।
इस मैच में पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने अच्छी वापसी करते हुए तीन गोल किए और जीत अपने नाम की।
दूसरे हाफ में 51वें मिनट में गिवसन सिंह मोइरंगथेम ने गोल कर भारतीय टीम का खाता कोला।
इसके बाद 72वें मिनट में बेके ओराम ने गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दी।
फिलिस्तीन के पाले में अंतिम गोल करने वाले खिलाड़ी विक्रम प्रताप थे। उन्होंने 79वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम की जीत 3-0 से पक्की कर ली।
भारतीय टीम का सामना विश्व कप क्वालीफायर में अब नेपाल से होगा। यह मैच भी हालचौक स्टेडियम में खेला जाएगा।