अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे क्रेग ब्राथवेट
दुबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 31 अगस्त को इंग्लैंड के लफबरो में हुए अंतिम परिक्षण में उनके गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी दे दी है। आईसीसी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
आईसीसी ने कहा है कि पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर ब्राथवेट की कोहनी गेंदबाजी करते समय 15 डिग्री के अंदर ही घूमती है, जो आईसीसी का नियम है।
पिछले महीने इंग्लैंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ब्राथवेट के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 12 विकेट लिए हैं। हालांकि, वह टेस्ट टीम में गेंदबाज के बजाय शीर्ष क्रम के अहम बल्लेबाज के तौर पर शामिल हैं। उन्होंने वेस्टंडीज के लिए 36.59 की औसत से 2598 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 212 है।