मप्र में तेज धूप, उमस बढ़ी
भोपाल, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से तेज धूप होने से गर्मी और उमस का असर बढ़ गया है। राज्य के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में बादल बरसे हैं, लेकिन बुधवार को मौसम के मिजाज तल्ख है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी के कारण लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में शहडोल व रीवा संभागों में भारी बारिश हो सकती है, वहीं लगभग पूरे राज्य में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है।
राज्य में एक बार फिर तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, इंदौर का 22.8 ,ग्वालियर का 25़ 1 और जबलपुर का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री, इंदौर का 31.1 डिग्री, ग्वालियर का 37.1 डिग्री और जबलपुर का 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा।