नायडू, मनमोहन नेतृत्व शिखर सम्मेलन में बोलेंगे
हैदराबाद, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के नेतृत्व शिखर सम्मेलन के 15वें संस्करण में बतौर वक्ता हिस्सा लेंगे। शिखर सम्मेलन का आयोजन 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच आईएसबी के मोहाली व हैदराबाद के परिसरों में होगा। इसका विषय ‘ट्रांसफार्मिग टूमारो : द फ्यूचर अनरेवेल्ड’ है।
उपराष्ट्रपति नायडू और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मोहाली परिसर में बोलेंगे।
इसके दूसरे प्रमुख वक्ताओं में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष के.राधाकृष्णन, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, मणिपाल के सीईओ अजय बक्शी और निर्देशक व अभिनेता करण जौहर शामिल हैं।
बिजनेस स्कूल ने एक बयान में कहा कि शिखर सम्मेलन देश के भविष्य को आकार देने वाले व आने वाले सालों में उसके आर्थिक वातावरण में सहायक रुझानों पर केंद्रित होगा।