सानिया का लक्ष्य हीरो डब्ल्यूपीजीटी में लगातार दूसरी खिताबी जीत
नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी सानिया शर्मा का लक्ष्य हीरो महिला पेशेवर टूर-2017 के 12वें संस्करण में अपनी स्थिति में सुधार करते हुए दूसरी बार खिताबी जीत हासिल करना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार से दिल्ली गोल्फ कोर्स में हो रहा है।
ऑर्डर ऑफ मैरिट सूची में अपने पायदान से फिसलने वाली गौरिका बिश्नोई की भी उम्मीद आगे बढ़ने की होगी। उनके लिए यह लक्ष्य हासिल करना और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट में अमनदीप ड्राल, वाणी कपूर और नेहा त्रिपाठी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
इस सप्ताह अमनदीप, नेहा और वाणी स्पेन में आयोजित यूरोप टूर में हिस्सा ले रहे हैं। वाणी ने तीन बार, अमनदीप ने दो और नेहा ने एक बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है।
सानिया को इस टूर्नामेंट के लिए त्वेसा मलिक और सुचित्रा रमेश के साथ शामिल किया गया है।
इसके अलावा, गौरिका को अफहान फातिमा और गुरसिमर बडवाल के साथ शामिल किया गया है।
कोलकाता की स्मृति मेहरा भी इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्हें मेहर अटवाल और अंकिता तिवाना के साथ शामिल किया गया है।