राष्ट्रीय

छग : महाजन ने 31.52 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया

रायपुर, 19 सितंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को जिला मुख्यालय बेमेतरा में लगभग 31 करोड़ 52 लाख रुपये के नौ निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की।

महाजन मुख्यमंत्री के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों के जिलास्तरीय सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर से हेलीकॉप्टर से बेमेतरा पहुंचीं। यहां उनके हाथों लोकार्पित निर्माण कार्यो में तीन करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से निर्मित चार हाईस्कूल भवन और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन शामिल हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने राज्य शासन की ओर से स्वीकृत चार नए निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, जिनके निर्माण में 27 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत आएगी। इनमें बेरला के पॉलीटेक्निक कॉलेज के लिए स्वीकृत भवन, हरदी में स्वीकृत हाईस्कूल भवन, पेंड्रीतराई-बुधेली-भालेश्वर मार्ग निर्माण और करूहा नाले पर पुल निर्माण शामिल हैं।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल, विधायक अवधेश चंदेल तथा अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close