अन्तर्राष्ट्रीय
इजरायल में पहले स्थाई अमेरिकी सैन्य अड्डे का उद्घाटन
जेरूसलम, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| इजरायल और अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने इजरायल में पहले स्थाई अमेरिकी सैन्य अड्डे का उद्घाटन किया। ‘एफे न्यूज’ ने इजरायली वायु रक्षा प्रमुख जविका हाइमोविच के हवाले से बताया, इजरायली हवाई अड्डे की सीमाओं के भीतर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती इजरायली सेना के आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन करने की प्रतिबद्धता का विरोध नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी इजराइल में बिस्लाच अड्डे में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती का मतलब क्षेत्र को यह दिखाना है कि ‘हम दुनिया की सबसे बड़ी सेना के साथ काम कर रहे हैं।’
हैमोविच ने कहा कि बिस्लाच में कई अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच करीबी व सौहार्दपूर्ण संबंधों के कारण अमेरिकी अड्डे की स्थापना की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई।