राष्ट्रीय

‘मप्र के सूखाग्रस्त जिलों के किसानों को राहत की जरूरत’

भोपाल, 19 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के लगभग 70 फीसदी हिस्से में कम बारिश के चलते सूखे के हालात बनने लगे हैं, किसानों की फसल चौपट हो रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश किसान मोर्चा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को राहत दिलाने की मांग करेगा। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने एक बयान के जरिए प्रदेश के 36-37 सूखा ग्रस्त जिलों में कृषि के हालात पर चिंता व्यक्त की और कहा कि किसान मोर्चा किसानों को तत्काल राहत दिलाने की मुख्यमंत्री से मांग करेगा।

उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से किसान मोर्चा, तत्काल बर्बाद फसलों का सर्वेक्षण कराने, वसूली स्थगित करने, रोजगार मुहैया कराने और किसानों को जरूरी सहायता दिए जाने के लिए पहल करेगा।

रावत ने चर्चा में बताया कि किसानों ने खरीफ की फसल बोई थी, लेकिन समय पर बारिश न होने के कारण किसानों का निवेश व्यर्थ चला गया है। वर्षाकाल का समय लगभग बीत चुका है। अल्पवर्षा के कारण किसानों के सामने कृषि को लेकर भीषण संकट उत्पन्न हो गया है, इसलिए किसानों को तत्काल राहत दिए जाने की आवश्यकता को समझते हुए मुख्यमंत्री कदम उठाएंगे, इसमें बिल्कुल संदेह नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चित्रकूट में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सूखे के हालात पर चर्चा करते हुए कहा था कि संकट की घड़ी में सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी। किसान घबराएं नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close