मप्र : कचरे के ढेर में मिलीं पुराने नोटों की कतरनें
छतरपुर, 18 सितंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पांच सौ और एक हजार के पुराने नोटों की चार बोरों में भरी कतरनें कचरे के ढेर में मिली हैं।
इतने नोटों की कतरनें किसने फेंकी और क्यों, इसकी जांच पुलिस कर रही है। कोतवाली थाने के प्रभारी के.के. खनूजा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के किनारे कचरे के ढेर में नोटों की कतरनों के बंडल पड़े होने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नोटों की कतरनें पांच सौ और एक हजार के पुराने नोटों की हैं।
खनूजा के अनुसार, नोटों की जो कतरनें मिली हैं, वे चार बोरों में हैं। इन बोरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि किसी व्यक्ति ने अपने कालेधन को काटकर फेंका है।
नोटबंदी के बाद राज्य में गंगा नदी से लेकर नालों तक में पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोटों की गड्डियां कई बार मिली थीं।