अन्तर्राष्ट्रीय

नवाज शरीफ की पत्नी की उप चुनाव में जीत लगभग तय

इस्लामाबाद, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद से हटाए गए नवाज शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज की लाहौर की एक संसदीय सीट पर हुए उप चुनाव में जीत लगभग तय हो चुकी है। नतीजे की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। सोमवार को अनाधिकारिक नतीजों में कुलसूम की जीत की जानकारी दी गई। भ्रष्टाचार मामले में जुलाई में शीर्ष अदालत ने नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया था। उनके पद छोड़ने के बाद नेशनल असेंबली की लाहौर (पंजाब प्रांत की राजधानी) सीट रिक्त हो गई थी।

एक चुनाव अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कुलसूम नवाज को अब तक 61,745 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की यास्मीन रशीद ने 47,099 वोट पाए हैं। मतगणना अभी जारी है, लेकिन जितनी राउंड की मतगणना हो चुकी है उसके हिसाब से कुलसूम के चुनाव हारने की संभावना बेहद कम है।

निर्दलीय उम्मीदवार शेख अजहर हुसैन को अब तक 7,130 वोट मिले हैं। उप चुनाव में कुल 39.42 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मत दिया था।

मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के फैजल मीर को महज 1,414 वोट मिले हैं। पंजाब को नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है।

चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक परिणाम एक-दो दिन में घोषित किए जाएंगे।

अपनी मां के जीत की ओर बढ़ने पर उनकी बेटी मरियम नवाज ने उत्साहित हजारों समर्थकों से अपने भाषण में कहा कि वह (कुलसूम) अपने मतदाताओं की आभारी हैं। कुलसूम फिलहाल लंदन के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रही हैं।

अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार करने वाली मरयिम ने समर्थकों से कहा कि लोगों ने उन लोगों को ठुकरा दिया है, जो पाकिस्तान में ‘षड्यंत्र व अराजकता’ चाहते हैं।

उन्होंने लाहौर में पार्टी के चुनाव कार्यालय के बाहर कहा, नवाज शरीफ अभी भी लोगों के दिलों में रहते हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की उम्मीदवार यास्मीन रशीद ने चुनाव के दौरान कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव अधिकारियों के खिलाफ अदालत का रुख करेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close