अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप पर डाक टिकट जारी
बीजिंग, 18 सितंबर (आईएएनएस)| चीन ने सोमवार को गुइझोऊ प्रांत में स्थित विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप के प्रतीक स्वरूप टिकट जारी किया है। स्टेट पोस्ट ब्यूरो (एसपीबी) ने पांच टिकट का एक सेट जारी किया है, जिसमें से एक टिकट पर पांच सौ मीटर लंबे अपर्चर स्फेरिकल रेडियो टेलीस्कोप को चिह्न्ति किया गया है। इस टिकट की कीमत 1.2 युआन है।
अन्य चार टिकटों में से एक को चीन के क्वांटम विज्ञान प्रायोगिक उपग्रह मोजी, दूसरे को शोध पोत तानसोऊ-1 और तीसरे को सनवे ताइहूलाइट सुपरकंप्यूटर के सम्मान में जारी किया गया है।
1.2 अरब युआन के निवेश वाले विशालकाय दूरबीन का व्यास लगभग आधा किलोमीटर तक है। दूरबीन को अंतरिक्ष पर जीवन के संकेतों की जांच करने के लिए बनाया गया है और यह किसी भी विद्युत चुम्बकीय हस्तक्षेप के प्रति संवेदनशील है।