राष्ट्रीय

मायावती की मेरठ महारैली सोमवार को, बोलेंगी सरकार पर हमला

लखनऊ, 17 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। बहुजन समाज पार्टी 18 सितंबर को मेरठ में केंद्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों के विरोध में महारैली आयोजित करने जा रही है।

खास बात यह कि रैली में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलेंगी। वर्तमान राजनीतिक हालात के बीच मेरठ में होने वाली मायावती की रैली में आने वाली भीड़ पर हर किसी की नजर रहेगी।

मायावती ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दिया था और यह फैसला लिया था कि वह हर महीने की 18 तारीख को प्रदेश में मंडलवार रैलियों को संबोधित करेंगी।

बसपा के सूत्रों का कहना है कि जिला स्तर के नेताओं से कहा गया है कि हर विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 5000 लोगों को इस रैली में लाया जाए। उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि इस रैली में बड़ी संख्या में लोग आएं।

पार्टी के राज्य मुख्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मायावती 18 सितंबर को भाजपा सरकारों की खासकर दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक तथा गरीब, मजदूर, किसान व मध्यम वर्ग आदि विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक व पूंजीवादी नीतियों व कार्यप्रणाली का पदार्फाश करेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close