भोपाल में आप की युवा इकाई ने मंत्री आवास पर किया प्रदर्शन
भोपाल, 17 सितंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी की युवा इकाई ‘आप युवा शक्ति’ ने यहां रविवार को उद्योग व रोजगार मामलों के मंत्री राजेंद्र शुक्ला के आवास के सामने प्रदर्शन किया।
आप युवा शक्ति के प्रदेश संयोजक निशांत गंगवानी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को जीने व जीविका का अधिकार है। लिहाजा, सरकार का कर्तव्य है कि वह सभी नागरिकों की रोजी-रोटी की व्यवस्था करे और जब तक सरकार उन्हें रोजगार नहीं उपलब्ध करा पाती है, तब तक उन्हें बेरोजगारी भत्ता देना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगर युवाओं को रोजगार या भत्ता देने में अक्षम हैं, तो उन्हें तत्काल इस्तीफा देकर अपनी कुर्सी खाली कर देनी चाहिए।
आप युवा शक्ति (भोपाल) के लोकसभा प्रभारी समीर खान ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हैं। प्रदेश के युवा हताश और निराश हैं।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति की मांग है कि प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार रोजगार सुनिश्चित करे, नहीं तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, सरकारी स्कूल व कालेजों में मुफ्त व सस्ती शिक्षा सुनिश्चित की जाए, शिक्षा व रोजगार सुनिश्चित करने के लिए युवा शिक्षा व रोजगार कानून बनाया जाए। सभी भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं को नि:शुल्क किया जाए। इसके अलावा सभी भर्तियों में मध्यप्रदेश के मूल निवासी को 85 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।
युवा शक्ति ने राजेंद्र शुक्ल के आवास के सामने प्रदर्शन किया और उनसे इन मांगों को पूरा करने की अपील की।