मप्र में बारिश के आसार
भोपाल, 17 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार को हल्की बदली छाई हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य में रविवार सुबह से बादलों और सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल जारी है, हल्की बदली जहां गर्मी व धूप की चुभन से राहत दे जाती है। इसके बावजूद उमस का असर बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में बादलों का छाना और बारिश का दौर बना हुआ है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया है।
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में उछाल दर्ज की गई है। रविवार भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.4,ग्वालियर का 25.3 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 37.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा।