इराकी सुरक्षाबलों ने आईएस के चंगुल से एक और क्षेत्र आजाद कराया
बगदाद, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| इराकी सुरक्षाबलों ने सीरियाई सीमा के पास के कस्बे अकाशत को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से आजाद करा लिया है। इराक के संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल अमीर याराल्लाह ने जारी बयान में कहा कि इराकी सेना, अर्धसैनिक हशद शाबी बल और सीमा सुरक्षाबलों ने शनिवार को अकाशत को पूरी तरह से आईएस के चंगुल से आजाद करा लिया और इसके बाद इसके पास के सड़क मार्ग को दोबारा खोल दिया।
याराल्लाह ने बताया कि आईएस के चंगुल से और क्षेत्रों को भी आजाद कराने के लिए अभियान जारी है।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अकाशत को आईएस के चंगुल से आजाद कराने के लिए तड़के एक अभियान शुरू किया गया।
जेओसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इराकी सुरक्षाबलों ने कस्बे और क्षेत्र के गांवों के स्थानीय लोगों के लिए समाचारों के प्रसारण और निर्देशों के लिए एक रेडियो चैनल शुरू करने का ऐलान किया।